महाराष्ट्र में पिछले सीजन के 27 चीनी मिलों के मुकाबले अब तक मात्र 5 ही चीनी मिलों ने पेराई किया बंद

ChiniMandi
Feb 21, 2024

--

मुख्य बातें:

➡️2023–24 के सीजन में अभी तक 5 चीनी मिलों ने पेराई बंद किया है, जबकि पिछले सीजन में 19 फरवरी तक 27 मिल बंद हो चुके थे।

➡️इस सीजन में चीनी रिकवरी भी पिछले सीजन से बेहतर है।

➡️19 फरवरी 2024 तक 834.63 लाख टन गन्ने की पेराई कर 827.23 लाख क्विंटल (82.72 लाख टन) चीनी का उत्पादन किया गया है।

➡️पिछले सीजन में 211 मिलों ने 908.27 लाख टन गन्ने की पेराई कर 896.59 लाख क्विंटल (89.66 लाख टन) चीनी का उत्पादन किया था।

अतिरिक्त जानकारी:

https://www.chinimandi.com/in-maharashtra-till-now-only-5-sugar-mills-have-stopped-crushing-as-compared-to-27-sugar-mills-last-season-in-hindi

--

--

ChiniMandi
ChiniMandi

Written by ChiniMandi

Get latest sugar industry news from chinimandi.

No responses yet