उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें कर रही है 84 प्रतिशत से अधिक क्षमता उपयोग से पेराई कार्य
➡️उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई जारी है और चीनी मिलें भी इस सीजन में सुचारु रूप से काम कर रही है।
➡️गन्ना विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 70 लाख क्विंटल से अधिक की हो रही है निर्बाध गन्ना आपूर्ति।
➡️चीनी मिलें कर रही है 84 प्रतिशत से अधिक क्षमता उपयोग से पेराई कार्य। अबतक हो चुकी है 6,585 लाख क्विंटल से अधिक की गन्ना खरीद जो गत वर्ष से 139 लाख क्विंटल अधिक है।
➡️इंडियन शुगर एंड बायो-एनर्जी मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (ISMA) के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी 2024 तक 67.77 लाख टन चीनी उत्पादन हुआ है।
➡️देश में अब तक 15 फरवरी 2024 तक चीनी उत्पादन 223.68 लाख टन तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तारीख को 229.37 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
अतिरिक्त जानकारी:
https://www.chinimandi.com/sugar-mills-in-uttar-pradesh-are-doing-crushing-work-with-more-than-84-percent-capacity-utilization-in-hindi